परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा शिक्षा विभाग की पहल पर विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार व बैगलेस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को आपदा से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान बाढ़, तेज आंधी-पानी, लू से बचने के उपाय खेल के माध्यम से बताए गए। इस दौरान बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। ज्ञात हो कि बैगलेस तथा मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार पखवाड़ा के तहत बच्चे बिना बैग के विद्यालय पहुूंच रहे हैं और खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियां सीख रहे हैं।
इस दौरान शिक्षकों द्वारा उन्हें पेंटिंग, चित्रकला, गणितीय गणनाएं आदि गतिविधियां कराई जा रही हैं। इस मौके पर शिक्षक अनिला मिश्रा, रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।बताते हैं कि बच्चे जिज्ञासा, सृजन, नवाचार, तर्क, चिंतन, कला एवं सौंदर्य, खेल-कूद, सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर, योग आदि पर आयोजित गतिविधि में भाग ले रहे हैं। वे भी बैगलेस डे को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। छात्र गोलू कुमार, अंजनी कुमारी, छोटी कुमारी, नेहा कुमारी, कौशल कुमार, गुलवशा आदि ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में कुछ न कुछ नया सीखने को मिल रहा है।