परवेज अख्तर/सिवान: एसडीओ रामबाबू बैठा ने रविवार को बरसात के मौसम के पूर्व गुठनी, दरौली, सिसवन आदि तटबंधों का निरीक्षण किया। साथ ही पदाधिकारियों को बरसात के पूर्व जर्जर तटबंधों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार एसडीओ रामबाबू बैठा ने गुठनी पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सोहागरा, सोनहुला, श्रीकरपुर, गुठनी, योगियाडीह, बलुआ, तीर बलुआ, ग्यासपुर, खड़ौली, मैरीटार, दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर, अमरपुर, केवटलिया, नरौली, रघुनाथपुर, सिसवन के कचनार, सिसवन, ग्यासपुर जई छपरा आदि तटबंधों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बाढ़ विभाग के पदाधिकारियों को जर्जर स्थानों पर तत्परता से ठीक कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर बाढ़ विभाग के दरौली एसडीओ विंध्याचल कुमार, गुठनी एसडीओ चंद्रमोहन झा, सिसवन एसडीओ विजय कृष्ण, कनीय अभियंता रवि कुमार रत्नेश, रफीक उल्लाह अंसारी, रत्नेश गुप्ता, सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार आदि मौजूद थे।