परवेज अख्तर/सिवान: सरकार सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में कमजोर बच्चों को सामान्य वर्ग के समान लाने के लिए समर कैंप का आयोजन की है। समर कैंप अलग-अलग समय में चलाया जा रहा है। रविवार को राजकीय प्राथमिक मकतब पुरानी बाजार में निकहत परवीन ने बच्चों को समर कैंप में शिक्षा दे रही थी। उन्होंने बताया कि कमजोर बच्चों को सामान्य बच्चों के अपेक्षा बनाने के लिए उसमें समझ विकसित किया जा रहा है ताकि वे छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर विद्यालय के अन्य बच्चों समान समझ सकें।
वहीं नया प्राथमिक विद्यालय नौतन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आकिल टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, राजकीय मध्य विद्यालय गौर, राजकीय मध्य विद्यालय पटेढी सहित अनेक केंद्रों में समर कैंप का आयोजन किया गया है जहां प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।इस संबंध में बीईओ विक्रमा गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में जहां जहां समर कैंप का आयोजन किया गया है वहां जांच शुरू कर दी गई है। यदि कोई केंद्र बंद पाया गया तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।