परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड सरयू नदी उस पास से यूपी के दियरा इलाके होकर शराब की तस्करी करने वाले धंधेबाज पर नकेल कसने के लिए लक्ष्मण डुमरी चट्टी पर जल्द ही उत्पाद विभाग द्वारा संचालित मद्य निषेध थाना से काम शुरू होगा। चट्टी पर ही एक निजी मकान में थाना संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए आरक्षित कमरों का रंग-रोगन और लेखन का कार्य पूरा हो रहा है। इसके लिए जरूरी फर्नीचर व कागजात उपलब्ध भी कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां उत्पाद विभाग का थाना खुल जाने से यूपी से शराब की लगातार हो रही तस्करी के साथ शराब माफिया और इसका सेवन करने वालों पर अंकुश लगेगा। सरकार ने शराबबंदी को पूर्णत: सफल बनाने के लिए जिले में तीन जगहों पर उत्पाद विभाग का थाना खोलने का हाल ही में निर्णय लिया था।
राजपुर मोड़ पर इसे खोले जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके लिए भवन की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण लक्ष्मण डुमरी चट्टी पर ही थाना खोले जाने का निर्णय लिया गया है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने कहा कि विभागीय स्तर से तो नहीं, लेकिन इसकी मुझे भी जानकारी हुई है। उत्पाद थाना खुलने से थाना से कुछ लोड कम होगा। दियरा क्षेत्र से शराब की तस्करी रोकने में मदद मिलेगी। पुलिस को अपना अन्य कार्य करने में समय मिल पाएगा। यह मद्यनिषेध थाना दियरा इलाके के काफी करीब है इससे पुलिस को काफी सफलता मिलेगी।