परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने मलमलिया चौक स्थित 86 दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी है। इस नोटिस के साथ जिलाधिकारी का आदेश पत्र भी सभी को थमाया गया है। सीओ ने बताया कि मलमलिया चौक पर पिलर (स्पेन) आठ एवं नौ पर गार्डर लांचिंग का काम होना है। यह स्थल मलमलिया चौक पर है। दुकानदारों द्वारा एनएच 331 के किनारे की भूमि को अतिक्रमण कर दुकान बना दिया गया है। इससे गार्डर लांचिंग में समस्या उत्पन्न हो रही है तथा कार्य अवधि में खतरा होने की संभावना बनी रहती है जिससे सुरक्षा की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी 86 दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने के लिए नोटिस देने के साथ- साथ जगह-जगह चिपका दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर 24 घंटे में अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो प्रशासन पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटा देगा। सीओ ने बताया कि यह अतिक्रमण एनएच 331 के दोनों ओर है। प्रोजेक्ट मैनेजर विजय प्रसाद ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ही अतिक्रमण हटाया जा सकता है। अतिक्रमण हटते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर कार्य करना है, अतिक्रमण के कारण क्रेन जैसी बड़ी-बड़ी मशीनों को कार्य स्थल तक ले जाने में समस्या हो रही है तथा खतरे की भी संभावना बनी रहती है।