रघुनाथपुर: 16 वें राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में मिनी ने जीता स्वर्ण पदक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा निवासी उमेश कुमार पटेल की पुत्री मिनी कुमारी ने मध्य प्रदेश के देवांस मे आयोजित 16वां राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता से क्षेत्र में खुशी का लहर है। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 31 मई से चार जून तक आयोजित था। इसमें 23 राज्य के 850 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें मिनी कुमारी ने बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए नी-गी ग्रैपलिंग मे स्वर्ण पदक तथा गी ग्रैपलिंग में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने बताया कि ग्रैपलिंग के इवेंट गी में त्रिपुरा की खिलाड़ी को 12-2 से हराया, केरला की खिलाड़ी को 50 सेकेंड में नाकआउट कर हराया और वेस्ट बंगाल की खिलाड़ी को 7-0 से हराया। फिर केरला की खिलाडी़ को 30 सेकेंड में नाकआउट करते हुए स्वर्ण पदक जीता। नी-गी ग्रैपलिंग में मिनी ने केरला की खिलाड़ी को 7-3 से हराया और हरियाणा की खिलाड़ी को 10-0 से हराया तथा फाइनल में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी को 40 सेकेंड में नाकआउट करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। उसकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।