परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट बिहार किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर जन सेवक के पद पर समायोजन करने तथा वेतन का भुगतान करने के मांग को ले किसान सलाहकार मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। इनके हड़ताल पर जाने से कृषि कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना हो गई है। किसान सलाहकारों ने प्रखंड कृषि सलाहकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता एकजुटता का परिचय देते हुए ई- किसान भवन पर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की थाली में बिहार का एक व्यंजन का होना किसान सलाहकारों का प्रयास का फल है।
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जनसेवक के पद पर समायोजन करें। अपने इस आशय की प्रति संघ द्वारा बिहार सरकार, प्रधान सचिव एवं जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि निदेशक बिहार, कृषि मंत्री को भेजा गया। इस मौके पर कमल किशोर प्रसाद, धनंजय सिंह, मनोज कुमार यदव, तारकेश्वर राय, अखिलेश्वर यादव, उमेश कुमार, मनबोध कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार आदि किसान किसान सलाहकार उपस्थित थे। ज्ञात हो कि खरीफ मौसम में किसान सलाहकारों के हड़ताल पर जाने से धान बीज के वितरण पर असर पड़ता प्रतीत हो रहा है। किसान बीज के लिए आए लेकिन वे निराश होकर लौट गए।