परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल तथा पीएचसी कार्यरत हैं। पीएचसी की स्थिति है कि यदि किसी मरीज को एंटी रैबीज सुई की जरूरत पड़ती है तो उन्हें उतनी आसानी ने वैक्सीन नहीं मिल पाती है। उन्हें दवा भंडार से लेकर काउंटर तक का दौड़ लगाना पड़ता है। इसके बावजूद भी एंटीरैबिज के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मरीजों का आरोप है कि दवा भंडार में वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद भी उन्हें नहीं मिल पाता। इस संबंध में पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि अस्पताल में एंटी रैबीज उपलब्ध रहता है। जो मरीज आते हैं उनको दिया जाता है। यदि किसी को परेशानी होती है तो मेरे कार्यालय में आकर मुझे सूचना दें उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
विज्ञापन