घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली का पीलेट बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर में मंगलवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल व्यवसायी की पहचान उपाध्याय छापर निवासी हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उन्हें दो गोली सीने में और दो गोली जांघ और पेट के बीच लगी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली का पीलेट बरामद की है।
इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं हुई थी। घायल के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात स्वजन कर रहे हैं। बताया जाता है कि व्यवसायी मंगलवार की देर शाम हरेंद्र सिंह श्रीनगर स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे थे। कुछ दूर स्थित श्रीनगर में एक दुकान पर किराना का सामान लेने के लिए रुके थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनपर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे घायल होकर वह वहीं गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए। इस घटना के बाद किराना दुकानदार ने डर से दुकान बंद कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए.