परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित केंद्रीय विद्यालय सिवान द्वारा जी-20 शिक्षा कार्य समूह कार्यक्रम के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम आभासी रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते प्राचार्य वाईएन राम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में एक जून से आठ जून तक बच्चों के बीच एफएलएन, क्विज, पीटीएम, स्टोरी टेलिंग, स्पोर्ट इवेंट, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्क्रिनिंग आफ एफएलएन फिल्म आदि विषयों पर गतिविधियां आयोजित की गई।
इन गतिविधियों में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा कार्य समूह कार्यक्रम से परिचित हुए। यह कार्यक्रम 15 जून तक आयोजित की जाएगी।