सिवान: समर कैंप चल रहा विद्यालय तो कहीं बरामदे में

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: सरकार के निर्देशानुसार गर्मी की छुट्टी में कक्षा पांच, छह एवं सात के कमजोर बच्चों के लिए विद्यालयों में समर कैंप लगाकर उनमें समझ विकसित कर कक्षा में तेज बच्चों के समक्ष लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर तालीमी मरकज, जीविका, शिक्षक सेवक आदि को लगाया गया है। इसमें संबंधित कर्मियों द्वारा कर्त्तव्य का पालन किया जा रहा है। इसके लिए कहीं विद्यालय में समर कैंप लगाए जा रहे हैं तो कहीं बरामदे में ही समर कैंप संचालित कर बच्चों में समझ विकसित किया जा रहा है। इस दौरान महाराजगंज के देवरिया में जीविका निक्की कुमारी के आवास पर समर कैंप में बच्चों को पढ़ते देखा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा अन्य विद्यालयों में समर कैंप में बच्चों को पढ़ते देखा गया। वहीं दूसरी ओर दारौदा प्रखंड के 44 केंद्र पर 918 बच्चों को समर कैंप में पढ़ाया जा रहा है। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को सामान्य बच्चों के श्रेणी में लाने के लिए जीविका, केवाइपी एवं तालीमी मरकज द्वारा चयनित मध्य विद्यालय में पढ़ाई जा रही है। 30 जून तक बच्चों को भाषा एवं गणित विषय की समझ विकसित करना है। कैंप के प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा के सभी चयनित विद्यालयोंं में सुचारु रूप से पठन-पाठन चल रहा है।