परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड पांच में रिक्त पार्षद पद के लिए उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई। नौ जून की सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होगा। उप समाहर्ता निर्वाचित पदाधिकारी भानु चंद्रा एवं निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की मौजूदगी में चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस बूथ पर 870 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं इस वार्ड पार्षद पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला यहां के मतदाता करेंगे। मतदान केंद्र पर आधा दर्जन कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। गुरुवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री एवं ईवीएम प्रदान का मतदान केंद्र पर भेज दिया गया है। मतगणना 11 जून को सिवान डायट में की जाएगी। ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव के पूर्व वार्ड संख्या पांच की एक महिला की प्रत्याशी का निधन हाे गया था। इस कारण यह पद रिक्त था।