परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी -छपरा रेल खंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टीटीआर कार्य हेतु बुधवार को छह घंटे का मेगा ब्लाक दिए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। वैशाली, बिहार संपर्क सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन चार से पांच घंटे की देरी से सिवान जंक्शन पहुंची। इसके बाद उनमें यात्री सवार होकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए।
वहीं गाड़ी संख्या 05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रही। जबकि अप एवं डाउन की लिच्छवी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन रहा। स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि मेगा ब्लाक में मैरवा एवं बनकट में अंडर पास बनने का काम किया गया जबकि महेंद्रानाथ हाल्ट पर फुट ओवरब्रिज का काम हुआ। इस दौरान जंक्शन के एक, दो एवं तीन नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली। बार-बार यात्री पूछताछ काउंटर पहुंचकर ट्रेनों की जानकारी ले रहे थे।