परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त चौक मलमलिया स्थित एनएच 331 पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तीसरी पर तिथि निर्धारित की गई है। अब यहां 14 जून को अतिक्रमण हटाया जाएगा। ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिख अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। पत्र में लिखा गया है कि मलमलिया में अतिक्रमण से रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लांचिंग का कार्य बाधित हो रहा है। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने अतिक्रमण हटाने के लिए 86 दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था।
उसनें कहा गया था कि 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाने पर सात जून को सात जून को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाएगा जाएगा। सात जून को मलमलिया में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को ले प्रशासन सात जून को अतिक्रमण नहीं हटाने का आदेश देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नौ जून तिथि निर्धारित की। अब सीओ ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर तीसरी बार तिथि मुकर्रर करते हुए 14 जून का समय निर्धारित किया है। ज्ञात हो कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटता रेलवे द्वारा मलमलिया में एनएच 331 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर एक स्पेन अर्थात पिलर संख्या आठ एवं नौ के बीच गार्डर लांचिंग का काम बाधित रहेगा। इस कार्य को करने के लिए क्रेन जैसे बड़ी-बड़ी मशीन को कार्यस्थल तक लाना पड़ता है। —