परवेज अख्तर/सिवान: जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में शहर के मखदूम सराय मोड़ स्थित सैनिक माडल स्कूल में 10 एवं 11 जून को आयोजित बिहार राज्य उर्दू कन्वेंशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में 10 जून को ” उर्दू की इंकलाबी रवायत” विषयक सेमिनार एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम का उद्घाटन उर्दू साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान सफदर इमाम कादरी पटना करेंगे तथा मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर खालिद अशरफ, दिल्ली विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नलिन रंजन सिंह, उप महासचिव जलेस एवं प्रोफेसर अली इमाम खां होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ बिहार के अध्यक्ष नीरज सिंह एवम वरिष्ठ शायर उस्ताद कमर सीवानी के संयुक्त अध्यक्ष मंडल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय शायर एवं साहित्यकारों के अतिरिक्त बेगूसराय समस्तीपुर, कटिहार, पटना, गया ,औरंगाबाद, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया ,गोपालगंज छपरा के साहित्यकार एवं शायर भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष महमूद हसन अंसारी, सचिव युगल किशोर दुबे, संयोजक डाक्टर के एहतेशाम अहमद द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।