सिवान: साइबर थाना का एसपी ने किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अनुजाति/अनुजन जाति थाना के परिसर में नवसृजित साइबर थाना का उद्धाटन किया। एसपी ने बताया कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के दृष्टिकोण से ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं ऐसे मामलों के गुणवतापूर्ण अनुसंधान हेतु साइबर थाना का उद्धाटन किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार को थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर उमेश कुमार को थाना का उप थानाध्यक्ष बनाया गया है। चार इंस्पेक्टर, तीन दरोगा, एक प्रोग्रामर, 44 सिपाही, तीन डाटा सहायक व एक चालक सिपाही तैनात हुए हैं। साइबर अपराधों की एफआइआर, अनुसंधान व छापेमारी करने के अलावा जागरुकता फैलाना व बचाव के उपाय बताना भी इनका काम होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 06 09 at 8.22.02 PM

जिले के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति सीधे इस थाना में आकर अपना शिकायत दर्ज करा सकेंगे तथा इनके शिकायत पर कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यह थाना नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निष्पादन के लिए भी कार्य करेंगी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, आदि थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।