सिवान: डीआरएम ने परिचलनिक संरक्षा को लेकर किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने शनिवार को परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं आपरेशनल सुधार के लिए छपरा-गोरखपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दारौंदा, पचरुखी, सिवान जंक्शन एवं मैरवा स्टेशन का संरक्षा निरीक्षण किया। इसमें स्टेशन पैनल, रिले रूम, आई पी एस रूम, प्वाइंट क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण/विफलता पंजिका, निरस्तीकरण काउंटर एवं रजिस्टर आदि की जांच की और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने उक्त रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों एवं स्टेशन सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचलनिक व्यवस्था, ट्रेन आपरेशन में संरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े सभी उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने सिवान जंक्शन के निरीक्षण में परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पीएमई प्रमाण पत्रों की जांच की तथा संबंधित को दिशा निर्देश दिया।