जीरादेई: कोरिया व अमेरिका से शोधार्थी पहुंचे तितिर स्तूप, योग की लगी पाठशाला

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितिरा पंचायत के बंगरा गांव स्थित तितिर स्तूप पर शनिवार की सुबह कोरिया एवं अमेरिका से बौद्ध शोधार्थी पहुंचे। सर्वप्रथम शोधार्थियों ने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की, उसके बाद योग पाठशाला का आयोजन किया तथा स्तूप पर लगे पूरे चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कोरिया के योग प्रो. अभिषेक केशव ने कहा कि तितिर स्तूप के पास असीम आध्यात्मिक शक्ति है जो साधना के स्तर को काफी प्रबल बनाता है। उन्होंने बताया कि कोरिया में तितिर स्तूप के महत्व को फैलाया जाएगा तथा अधिक से अधिक विदेशी बौद्ध अनुयायियों को यहां लाने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अमेरिका से आए राजकुमार पांडेय ने कहा कि तितिर स्तूप का क्षेत्र काफी मनोरम एवं ऐतिहासिक व पुरातात्विक अवशेषों से भरा पड़ा है जो सिवान के परिदृश्य को बदलते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ला सकता है, लेकिन जरूरत है इसके महत्व को उजागर करने की। तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तितिर स्तूप का संबंध भगवान बुद्ध के पूर्व जन्म से है तथा मानव जीवन में अंतिम उपदेश का सूचक है। इस मौके पर सुजीत शर्मा, केशव अमिताभ, रजनीश कुमार मौर्य, मनीष भारद्वाज, आदित्यराज पांडेय, माधव शर्मा आदि उपस्थित थे।