परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को निर्वाचक सूची में मतदाता का 100 या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं का एप के माध्यम से सत्यापन करने का दिशा-निर्देश दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सिवान जिले के मतदाता सूची में 100 या इससे अधिक आयु वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1208 है। निर्वाचक सूची में शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ को एप के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य को 18 जून तक शत-प्रतिशत सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया है।
सौ से अधिक आयु वाले मतदाताओं की जन्म तिथि के आधार पर सत्यापन होगा। अगर गलत है तो उसे फार्म आठ भरकर सर्टिफिकेट के आधार पर जन्म तिथि में सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। राज्य में अगर आंकड़े पर नजर डालें तो पता चलता है कि सबसे अधिक पटना जिले में 2831 सौ से अधिक आयु वाले मतदाता हैं जबकि दूसरे स्थान पर वैशाली जिले में 2830 हैं। सबसे कम संख्या 152 शेखपुरा जिले में है।