✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नौतन पुलिस ने बीएसएनएल के एमएसओ के ऊपर गोली चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.बतादें कि गंभीरपुर निवासी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वे नौतन और गुठनी प्रखंड में बीएसएनएल के एमएसओ के पद पर कार्यरत हैं. चार जून की रात्रि में अंगौता में फाइबर कट जाने के कारण वहां ओएनटी डाउन हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए पांच जून को टीम के साथ अंगौता पहुंचे थे. वहां से लौटने के दौरान 11:00 बजे दिन में कोइरी टोला स्कूल के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया तथा उन को मारते पीटते हुए कहने लगे कि नौतन प्रमुख के पति पर गोली चलाने के मामले में गवाही में नाम तुमने दिया है.
इसके बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर वहां से चंवर के रास्ते भागने लगा, जिसमें कथित तौर पर उसके ऊपर 3 गोलियां चलाई गई. मारपीट के दौरान ही हमलावरों ने युवक के पास से ढाई लाख रुपया की मशीन तथा गले की चेन छीन लिया था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित ओझा ने बताया कि अविनाश कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर नौतन थाना कांड संख्या 101 के अंतर्गत राजू कुमार राय व रोहित राय सहित दो लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.