गुठनी के सभी पंचायतों में मजदूर निबंधन कार्य शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत भवन में मनरेगा मजदूरों का निबंधन कार्य शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी पंचायतों में ही आरटीपीएस काउंटर निबंधन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां निशुल्क जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र आनलाइन किया जा रहा है वहीं मजदूर निबंधन के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में मात्र 50 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 15 दिन में 15 हजार मजदूरों का निबंधन करना है लेकिन जानकारी के अभाव में मात्र करीब 60 मजदूर ही निबंधन करा पाए हैं। बताया कि यह कार्य एक जून से आरंभ है जो 15 जून तक चलेगा। मनरेगा मजदूरों सहित सभी तरह के लोग जो मजदूरी का कार्य गांव देहात में या शहरों में जाकर करते हैं, सभी लोगों के लिए बिहार सरकार द्वारा मजदूरों का निबंधन कराया जा रहा है।