महाराजगंज: ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने निर्माणाधीन नाला का लिया जायजा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवां पंचायत के धोबवलिया गांव में 15 वें वित्त आयोग की राशि बन रहे नाला में घटिया सामग्री उपयोग की शिकायत पर बीडीओ डा. रवि रंजन ने जेई रंजन कुमार और पंचायत सचिव सुबोध कुमार के साथ निर्माणाधीन नाला का जायजा लिया तथा नाला की गुणवत्ता की जांच की। जांच में दो नंबर ईंट और घटिया क्वालिटी की गिट्टी देख बीडीओ भड़क गए। उन्होंने निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं देख नाराजगी व्यक्त की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने तत्काल निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ने एक नंबर का ईंट और पाकुड़ का गिट्टी से नाला निर्माण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने नाला निर्माण स्थल पर प्राक्कलित राशि छह लाख 44 हजार 553 रुपये और नाला की लंबाई 5 सौ मीटर का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि धोबवलिया गांव के ग्रामीणों ने जेई सुमित कुमार पर घटिया नाला निर्माण और राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया था।