✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पडौली गांव में बुधवार को तुफानी हवा के चपेट मे आने से अचानक दुर्योधन सिंह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने कई आसपड़ोस के भी झोपड़ी नुमा घर को अपने चपेट मे लें लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन यंत्र महराजगंज बसंतपुर और गोरियाकोठी से नहीं पहुंचता तो दर्जनों घर जल कर खाक हो जाता. भीषण आग की चपेट में आने से आसपास के झोपड़ीनुमा घर भी जलकर स्वाहा हो गया है. मुख्य रूप से विजय सिंह, बृज किशोर सिंह, रामेश्वर सिंह, दिनेश्वर सिंह, मनदीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, बासुदेव सिंह, अलखदेव सिंह का भी घर जलकर स्वाहा हो गया है.
सभी अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को विवश हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी अजय कुमार ठाकुर जनप्रतिनिधियों के साथ अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इस भीषण आग लगी में दस लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गया है.इस संबंध में अग्नि पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर को लिखित आवेदन देकर सरकारी सहायता एवं गृह निर्माण की मांग किया है.