परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारुख अली ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। कुलपति ने कहा कि देशरत्न राजेंद्र महाविद्यालय ने आमूल चूल परिवर्तन कर लिया है। महाविद्यालय में पूरी तरह से परिवर्तन कर दिया गया है। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य एवं मैनेजमेंट कमेटी को धन्यवाद दिया। इसके बाद कुलपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास पहुंचे तथा देशरत्न को नमन किया।
कुलपति ने बताया कि जेपी विश्व विद्यालय का सेशन अब समय से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सेशन को लेकर अब किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुलपति ने बताया कि कालेज में छात्रों की कम उपस्थिति चिंताजनक है, इसके समाधान में शिक्षकों की भूमिका महती है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक होना मजबूत राष्ट्र एवं समाज के लिए फलदायी है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।