परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल परिसर में लंबे इंतजार के बाद दीदी की रसोई में चूल्हा जल गया। सूबे के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दीदी की रसोई का उद्घाटन किया। इसके बाद बिहार सरकार के चिर परिचित योजना दीदी की रसोई विधिवत रूप से चालू हो गया। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को दीदी की रसोई से पौष्टिक खाना मिलने लगा।
विज्ञापन
जिले के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में दीदी की रसोई चलाने को ले जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया है। केरल की संस्था कुटुंब के माध्यम से 10 जीविका दीदी को छह दिन का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त है। मौके पर सीएस अनिल भट्ट, डीपीएम विशाल सिंह, डीपीसी होदा , उपाधीक्षक डा. श्यामसुंदर कुमार, डा. सुमित कुमार, डा. सौरभ , डा. नूरुल हक, डा. सादिक आदि कर्मी थे।