भगवानपुर हाट: गोइयानार गांव में आग लगने से तीन घर जले

0
aag

रसोई गैस लीक करने से लगी आग

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट के गोइयानर में बुधवार की शाम आग लगाने से तीन घर जल कर राख हो गया. आग की विकराल विभीषिका को देख गांव वाले आग पर नियंत्रण पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग की लपट तेज होते देख अग्नि शामक को बुलाना पड़ा. अनुमंडल मुख्यालय महाराजगंज से दो दमकल पहुंच लगभग चार घंटा लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार के अभिभावक सुरेंद्र राय उर्फ चौबे जी ने बताया कि आग बुधवार के देर शाम उस समय लगी जब घर की महिलाएं गैस चूल्हा पर भोजन पकाने के लिए गैस जलाया. गैस लीक करने लगा. जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती आग घर के अंदर विकराल रूप धारण कर लिया था. जिस घर में आग लगी थी.

वह मकान पुराने जमाने का खपरैल मकान था. इस मकान में तीन परिवार रहता है. सुरेंद्र राय के अलावा दो परिवार और रहता है. जिसमें पार्वती कुंवर एवं शांति कुंवर का परिवार रहता है.इस अगलगी में लगभग तीन लाख रुपए के संपत्ति जलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगलगी में अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगद 40 हजार रुपया, आभूषण लगभग दो लाख रुपए का, इसके अलावा पार्वती कुंवर एवं शांति कुंवर के घर का लगभग एक लाख रुपए का संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है. घटना की सूचना पर गुरुवार के सुबह एएसआई बली राय तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी स्थल पर पहुंचे. सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक करवाई की जायेगी.