परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के समाप्ति के बाद अपने काफिले के साथ घर लौट रहे प्रत्याशी रईस खान पर अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।गिरफ्तार आरोपित सिवान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र दीपक प्रसाद है।दीपक प्रसाद को घटना के बाद से पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस पकड़ से बाहर था।यहां बताते चले कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग के दौरान इनके कई समर्थक सदीद तौर पर जख्मी हो गए थे।तथा एक राहगीर की मौत भी हो गई थी।
जबकि प्रत्याशी रईस खान बाल बाल बच गए थे।इस घटना के बाद स्थानीय हुसैनगंज थाने में प्रत्याशी रईस खान के लिखित तहरीर पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया था।जहां गठित टीम ने पूर्व में कई नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला चुकी है।और अभी तक यह मामला अनुसंधान अंतर्गत है।इसी मामले में पुलिस ने दीपक प्रसाद नामक आरोपी को धर दबोचा है।इस संदर्भ में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।और गहराई पूर्वक पूछताछ के बाद गुरूवार को उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां न्यायाधीश ने उसे जेल की हवा खिला दी।