आंदर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन ने केंद्र के तबाही बर्बादी के खिलाफ दिया महाधरना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के सभी 6 दलों ने राजद, जदयू भाकपा माले कांग्रेस सीपीआई, सीपीएम ने अपने मांगों को लेकर भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही -बर्बादी के खिलाफ महाधरना दिया। मांग पत्र में केंद्र सरकार जातीय गणना के इंकार के बाद बिहार सरकार जाती गणना शुरुआत करवाई, लेकिन भाजपा के लोगों के द्वारा कोर्ट जाने से रोक दिया. देश में लगातार बढ़ती महँगाई से जनता बेहद परेशान है। इस पर अविलम्ब नियंत्रण लगाए, 2014 में मोदी सरकार के द्वारा 2 करोड़ नौकरी वादा 9 साल में क्या हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विपक्षी पार्टी के संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरपयोग पर रोक लगाने, किसानों को आय दुगनी करने का वादा पूरा करने, उन्माद उत्पाद और नफरत विभाजन की राजनीति पर रोक, मनरेगा सहित दलित गरीब की आवास एवं खाद्यान योजना के मद में लगातार कटौती पर रोक लगाने की मांग की। महाधरना की अध्यक्षता मुन्ना गुप्ता ने की। महाधरना को सम्बोधित करते हुए जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह,प्रदेश महासचिव ललन चौधरी,रमाकांत पाठक,राजद नेता जावेद अंसारी ,छोटन जी श्रीवास्तव, माले नेता योगेन्द्र यादव,पूर्व जिलापार्षदशीतल पासवान,प्रेम राम,कांग्रेस के मेराज अहमद ने संयुक्त  सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 9 साल में महँगाई से जनता त्रस्त है।

कभी नोटबन्दी,जी एसटी,से जनता परेशान है,देश के हर जनता के माथे पर 32 हजार कर्ज हो चुका है। महाधरना में राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप चौहान, माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रेम नाथ पांडेय, राजद नेता मुखिया सुभाष यादव,काशी यादव,सीपीआई के गुलाबचंद गुप्ता,इमाम हुसैन,कांग्रेस नेता भोला राजभर,सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह,जदयू सुशील गुप्ता मुखिया अमरनाथ राजभर,माले नेता चंद्रभान ठाकुर,मंजिता कौर,कृष्णा राम,ललन यादव आदि शामिल थे।