परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट बड़कागांव निवासी बिशंकर राम को धोखाधड़ी कर जमीन बेचने लेने के एक मामले में पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार कर ली.
विज्ञापन
		
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में बड़कागांव निवासी सतेंद्र राम के आवेदन पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी .उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया .
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














