परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा में 15 जून को सूचना के आधार पर स्थानीय थाना के एएसआई भुनेश्वर सिंह एक विवादित भूमि पर जबरन द्वितीय पक्ष द्वारा निर्माण कार्य को रोकने के लिए गए थे.इस संदर्भ में एएसआई भुनेश्वर सिंह पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमें उनका दाहिना हाथ टूट गया. इस घटना को लेकर श्री सिंह द्वारा थानाध्यक्ष विजय कुुमार यादव को आवेदन देते हुए कहा है कि हथौड़ा गांव में एक विवादित भूमि पर जिसका मामला न्यायालय सिवान में चल रहा है.उस भूमि पर न्यायालय द्वारा 28 जून 2023 तक कोई भी कार्य करने हेतु रोक लगाया गया है.उस आदेश के बावजूद द्वितीय पक्ष के जावेद अख्तर पुत्र नजर हुसैन बलपूर्वक निर्माण कार्य करा रहा था.सूचना मिलने पर उक्त भूमि पर थाने के पुलिस बल के साथ निर्माण कार्य रोकवाने के लिए वहां पहुंचे.निर्माण कार्य करा रहे जावेद अख्तर से बोला गया कि न्यायालय का आदेश का उल्लंघन करते हुए इस भूमि पर निर्माण कार्य क्यों किया जा रहा है.
इतना सुनते ही जावेद अख्तर द्वारा पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज किया गया.उसी दौरान कुछ देर के बाद उसके 8 -10 अन्य सहयोगी वहां पहुंच गए. जावेद अख्तर ने एएसआई श्री सिंह के दाहिने हाथ पर लाठी से हमला कर दिया.जिसमें उनका दाहिना हाथ टूट गया.इस घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस जो गस्ती में निकली थी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची गई . पुलिस को देखते हैं वहां सभी इधर उधर भागने लगे.पुलिस हमलावर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा पुलिस बल पर हमला करने व माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में जावेद अख्तर सहित उसके 8 -10 सहयोगी लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा किया है.