बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें हज पर जाने से पहले मिलकर दी बधाइयां
परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट भगवानपुर अंसारी टोला निवासी सेवानिवृत प्रधान शिक्षक मौलाना नूरुद्दीन अंसारी एवं उनकी पत्नी अख्तरी खातून को हज पर रवानगी से पहले शुक्रवार को दुआइया मजलिश एहतेशाम का आयोजन किया गया. जिसमें बहुत दूर-दूर से आए मौलानाओं ने अपने तकरीर से उपस्थित जन समुदाय को हज के बारीकियों को बताया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मौलाना नूरुद्दीन एंव उनके पत्नी से मिलकर हज पर जाने से पहले उन्हें बधाइयां दी.मौलाना नूरुद्दीन अंसारी ने बताया कि अल्लाह के दरबार में उनकी फरियाद कबूल हो गई है .हज पर जाने की अनुमति पत्र मिलने पर पूरे परिवार में खुशियां है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हज पर जाने की व्यवस्था की गई है . वहां पहुंच कर राष्ट्र की सलामती एवं विकास के लिए दुआ करूंगा.
उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी को खुशनशीब बताया कि उन्हें हज पर जाने का मौका मिला है . 19 जून को गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमान अरब देश के जद्दा के लिए उड़ान भरेगा. इससे पहले 17 जून को ही पटना स्थित हज भवन में पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है . जहां से 18 जून को सभी प्रकिया पूरा होने पर गया पहुंचा दिया जाएगा. हज पर जाने से पहले जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धी चेकौप का काम पूरा कर लिया गया है. रवानगी से पहले दुआ करने वालों में शिक्षक एम एल सी अफाक अहमद, रविन्द्र राय, प्रमुख हरेंद्र मांझी,कमरूद्दीन अंसारी,हाफिज तन वरूल कादरी,मौलाना मजहरूल कादरी,प्रो लड्डन खां,दरवेश आलम,गुलाम मुस्तफा,समीउल्लाह सिद्दीकी,अख्तर हुसैन आदि लोग शामिल रहे.