परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के चेतनापुरी में मां सरस्वती कोचिंग सेंटर में विश्व योग दिवस को लेकर क्रांतिकारी योग प्रचारक अंगद जी के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में योग प्रचारक ने सबसे पहले आए योग प्रेमियों को योग कराया. 21 जून को विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराया. “सबको योग सिखाएंगे भारत स्वस्थ बनाएंगे” का नारा लगवाएं.कहा विद्यार्थी भारत के भविष्य हैं विद्यार्थियों को मन को स्थिर रखने के लिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पढ़ाई में मन लगाना है. पढ़े हुए पाठ को याद रखने के लिए भ्रामरी भस्त्रिका अनुलोम विलोम प्राणायाम आसन करवाना जरूरी बताया.
एग्जाम में टॉपर होने का टिप्स दिए विद्यार्थियों को कैसे जीवन शैली होना चाहिए इस पर अनोखा टिप्स बताए.इस मौके पर साइंस के विषय में सप्ताहिक टेस्ट में फर्स्ट सेकंड थर्ड वाले विद्यार्थियों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया. अंगद जी महाराज के साथ में मां सरस्वती कोचिंग के डायरेक्टर मनीष कुमार ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कही. मौके पर मनीष सर विनोद सिंह, शिल्पी कुमारी ,रोशनी कुमारी, नेहा कुमारी ,रोशन कुमार ,नेहाल कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार ,सौरव कुमार, मोहन कुमार, विकास कुमार, रमेश कुमार ,आदि मौजूद