मैरवा: कोड़रा किशोरी की नहाने के दौरान झरही में डूबने से मौत

0
Dead Body

जामुन खाने के बाद सहेलियों के साथ गयी थी नहाने

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का कोड़रा गांव की एक 12 वर्षीय लड़की की रविवार की सुबह 8 बजे के करीब झरही नदी में नहाने के दौरान डूब गई. सहेलियों द्वारा चिल्लाने के बावजूद कारगर व्यक्ति के अभाव में उसे बचाया न जा सका. इस घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण झरही नदी के पास पहुंचे. उसकी खोजबीन में लग गए, परंतु घंटों बाद असफलता ही हाथ लगी. इसकी सूचना मुखिया अजय चौहान ने जिला प्रशासन को दी. जहां से एनडीआरफ भेजने की सूचना प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोरडा गांव के उपेंद्र पटेल की 12 वर्षीय लड़की अपनी सहेलियों के साथ जामुन खाने के लिए घर से निकली. जामुन खाने के बाद वह नहाने के लिए झरही नदी के पास पहुंच गई. हालांकि यह लड़कियां अक्सर नहाने जाती थी, परंतु इधर झरही नदी में पानी के बढ़ जाने एवं धारा प्रवाह होने के कारण वह अपने को काबू में नहीं रह सकी और धारा के साथ डूब गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लड़कियों के शोर करने से लोग पहुंचे, परंतु अब तक उसे प्राप्त नहीं किया जा सका है. लड़की के पिता उपेंद्र पटेल बाहर रहते हैं. बाबा बंसी लाल पटेल मार्केट आए हुए थे जो सुनने के बाद भागे भागे घर आए. नदी में लड़की के गुम होने की सूचना के बाद घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मुखिया अजय भास्कर चौहान मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं एवं लड़की के ढूंढने में लगे हुए हैं. कोडरा गांव के उपेंद्र पटेल को गुजरात गये हुए मात्र 20 दिन ही हुआ था कि उनकी छोटी बेटी साक्षी की मौत झरही नदी में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पिता को भारी सदमा लगा है. उनको एक लड़का और दो लड़की थी. मृतिका कक्षा 8 की छात्रा थी. मौत की इस विदारक घटना ने सभी के आखों को नम कर दिया.