रघुनाथपुर: ममता सेवा सदन के संचालक के खिलाफ चिकित्सा प्रभारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर बाजार स्थित ममता सेवा सदन के संचालक एवं रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश चंद्र सिंह के विरुद्ध इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी चिकत्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बड़ुआ गांव निवासी ने अनिल कुमार दुबे 1 अक्टूबर 2022 को अपने पत्नी के प्रसव के दौरान बिना अनुमति के ऑपरेशन करने और केस खराब करने का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन के यहा शिकायत किए थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आवेदक के अनुसार डॉक्टर सिंह द्वारा बताया कि हमने एक छोटा सा ऑपरेशन किया है. बच्चे की हालत बेहद नाजुक है. आपको सीवान जाना चाहिए. नाजुक स्थिति में आवेदक जब सीवान के किसी निजी चिकित्सालय में गया जहां बच्चे की मौत हो गई. आवेदक के पत्नी को इलाज के दौरान बचाया जा सका.असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान द्वारा उक्त शिकायत पर जांच करने के उपरांत रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा स्थानीय थाना मैं थाना कांड संख्या 131/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया.