परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चल रहे एक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित संचालक मुंशी प्रसाद का पुत्र मंटू कुमार ने बताया कि नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 कदम दूरी पर उसका डायग्नोस्टिक सेंटर चलता है. शुक्रवार की संध्या 4 बजे उसे फोन पर रंगदारी की मांग की गई. फोन करने वाले ने खुद को थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी कुलदीप सिंह उर्फ गोलू सिंह बता रहा था.
विज्ञापन
5 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली है. उक्त आरोपी प्रखंड प्रमुख के पति राजेश पाण्डेय पर जानलेवा हमला मामले में भी मुख्य आरोपी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.