सिवान: 2014 में जो आए थे 2024 में उन्हें नहीं आने देंगे : जदयू

0

परवेज अख्तर/सिवान: जनता दल यूनाइटेड गोरियाकोठी की प्रखंड कार्य समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष आजाद खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसका संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने की. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हमलोग प्रखंड के साथियों के साथ बैठक कर रहे है और अब पार्टी को आगे 20 जून से 30 जून के बीच सभी पंचायतों मे जाना है और पंचायत और बूथ को मजबूत करना है ताकि हम आगामी चुनाव में इस गोरेयाकोठी विधानसभा पर मजबूती से अपनी दवादारी कर चुनाव जीत सके इसलिए हमको अपने नेता की किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है. पार्टी के विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि हमको संकल्प लेना है कि 2014 मे जो आए थे उन्हें अब 2024 ने नहीं आने देंगे हमे गर्व है की की हम जिसके नेतृत्व में काम करते है वो बेदाग और ईमानदार है इसलिए हम उनके किए गए कार्यों को मजबूती से बताएंगे तब लोग हमसे जुड़ेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आज देश में आराजकाता का माहौल है और इस विकट परिस्थिति में हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाती है इसलिए हमे इस भाजपा के 2 सदस्यीय सरकार एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अमित शाह को देश की गद्दी से उतार कर देश मे विकास और सामाजिक सौहार्द को स्थापित किया जाए आगे अपने नेतृत्व को आश्वस्त करते है. बताया कि गोरेयाकोठी का प्रदर्शन यहां के साथियों के सहयोग से हमेशा बेहतर रहा है आगे भी रहेगा. बैठक मे जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल,निकेश चन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, इंद्रदेव पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, आजाद खां, इमरान अंसारी, रणजीत यादव, प्रभु राम, मुसाफिर प्रसाद, राजीव रंजन पटेल, पंकज सिंह, तारकनाथ प्रसाद, संजय सिन्हा, श्री भगवान प्रसाद, सूरज कुमार,प्रकाश त्रिपाठी, कृष्णा कुमार, मन्टू कुमार, आलोक उपाध्याय, अनीश कुमार, बबन यादव,तारक नाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे.