तीन माह पूर्व मार्च में ही हुई थी अरविंद की शादी
परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी ममौर मार्ग पर पकवा द्वार के समीप सोमवार की शाम गुठनी से बाजार कर वापस घर लौटने के क्रम में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ममौर गांव निवासी रामराज यादव का पुत्र अरविंद यादव (30) वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अरविंद अपनी बाइक से गुठनी के तरफ से ममौर के तरफ अपने गांव जा रहा था उसी क्रम में सड़क पर रखे बालू पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. ग्रामीणों ने बताया की सड़क पर गिरने के साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों का कहना है की घायल युवक को घटना के बाद गंभीर हालत देखते हुए खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पीएचसी में लाया गया. जहां पीएचसी में मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, एसआई श्रवण कुमार पाल, एएसआई जयलाल राम मामले की छानबीन शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के तरफ से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में परिजनो को सौप दिया गया है. उसके परिवार में उसकी मां सुभावती देवी, बड़ा भाई पिंटू यादव व अभय यादव और दो बहन शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि अरविंद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और इसी वर्ष मार्च में उसका विवाह हुआ था. परिजनों की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.