परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. जिसको लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा अगामी 27 जून तक सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी की है. इसके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है. जहां भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जा रहे है. भीषण गर्मी और लू के कारण आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे बीमार हो रहे हैं.
भीषण गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. हालांकि केंद्र का संचालन सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक है.बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि जिले में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर छुट्टी कर दी गई है. लेकिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब तक छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है. भयंकर गर्मी और लू को देखते हुए अभिभावक भी बच्चों को डर से केंद्र नहीं भेज रहे हैं. जिससे केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है.