पांच घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप होने से लोगों को हुइ परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव के युवक की सड़क हादसे में हुइ मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मलमलिया-महम्मदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 को सीमावर्ती गोपालगंज जिले के घटनास्थल हरदिया मोड़ पर जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गइ. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जला आगजनी भी की. घटना सोमवार देर शाम की है. मृतक लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव निवासी बाला मांझी का पुत्र रूपेश कुमार(16) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह साइकिल से नजदीकी हरदिया बाजार जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में बाइक सवार को भी चोटें आइ हैं व उसका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर परिजन घायल रूपेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लकड़ी नबीगंज पहुंचे.
प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गइ. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर मंगलवार तड़के 4 बजे के आसपास घर आ गए. मंगलवार की सुबह सात बजे के आसपास आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शव लेकर घटनास्थल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पहुंच गए व सड़क जाम कर दिया. घंटों जाम रहने की सूचना मिलने पर बैकुंठपुर सीओ पंकज कुमार व थाने के एसआइ संजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने के प्रयास में जुट गए. बावजूद लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. लगभग 12 बजे के आसपास जब अधिकारियों ने प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए व लगभग पांच घंटे बाद मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ.