परवेज अख्तर/सिवान: टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए टीबी आरोग्य साथी एप तैयार करके एक सार्थक पहल की है। एप में वो तमाम जानकारियां मरीज ले रहे हैं, जिसके लिए उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे। घर बैठे इलाज किस स्तर तक पहुंचा, यह एप से जान सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस एप से टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और इलाज या किसी भी अन्य जानकारी हासिल करने के लिए अनुरोध किया जा सकता है।
इसके अलावा इस एप के माध्यम से टीबी से संबंधित सभी जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के खतरे को मापने के लिए स्क्रीनिग टूल, पोषण के संबंध में सहायता और डाक्टर से सलाह भी ली जा सकती है। कोई भी नागरिक इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। टीबी मुक्ति अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। जहां भी रोगी की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत पंजीकृत करवाने के लिए कहा जाता है। इसके बाद उसे सरकार की योजना अनुसार सहायता व इलाज दी जाती है।