परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चिलमरवा निवासी एक युवक की मलेशिया में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना शनिवार को मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान राजकोकिल गोड़ के पुत्र उमेश गोड़ के रूप में हुई है। स्वजनों की माने तो लखनऊ स्थित डी मरीन शिपिंग कंपनी से काम करने के लिए उसे मलेशिया भेजा गया था जहां समुद्री जहाज पर काम करने दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने से वह ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसको काफी गंभीर चोट आई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे।
मृत्यु के बाद उसके साथ काम करने वाले मजदूर, कंपनी के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और एजेंट के माध्यम से उसके गांव इस घटना की सूचना दी गई। बताया गया कि शव को मलेशिया से गांव भेजने के लिए आठ लाख रुपए भेजने होंगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएम, एसडीओ, सांसद, विधायक, प्रमुख, मुख्य पार्षद को दी। ग्रामीणों की माने तो वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह घर के माली हालत को देखकर मलेशिया कमाने चला गया था। उसके परिवार में उसकी पत्नी बसंती देवी, पुत्र निलेश कुमार नितेश कुमार, मां अमरावती देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है।