भगवानपुर : कृषक गोष्ठी में बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को लकड़ी नबीगंज के भोपतपुर भरथिया गांव में बीज उत्पादन विषय पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों ने भी भाग लिया। गोष्ठी में चयनित पांच गांव लकड़ी नबीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरथिया, गोरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा एवं काला डुमरा, महराजगंज के सिकटिया और दारौंदा के रामगढ़ा के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। पूसा से आए वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार ने किसानों को बीज उत्पादन के लिए पूसा के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। वैज्ञानिक डा. राजेंद्र प्रसाद ने दलहन, तिलहन एवं अन्य बीज उत्पादन के विधि बताए। केंद्र के इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने बीज ग्रेडिंग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसआरएफ शिवम चौबे ने बीज उत्पादन में पृथक्करण दूरी एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन की जानकारी दी। इस मौके पर कृषक संजय कुमार, हरिकिशोर तिवारी, नीतीश कुमार, शिवजी ठाकुर, शंभू सिंह, भरत पांडेय आदि उपस्थित थे।