परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू शनिवार को मोतिहारी व गोपालगंज का दाैरा करते हुए सिवान के बड़हरिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी 2023 की नीतियों की निंदा की तथा इसके लिए शिक्षकों को जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक अधिकार रथ यात्रा प्रारंभ कर दिया गया हैं अपने हक और अधिकार को प्राप्त करने तथा बिहार सरकार की 2023 शिक्षा विरोधी नीतियों और नियमावली रद करने के लिए जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह रथ निकला है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार शिक्षकों के साथ समझौता नहीं करती है तो शिक्षक संघ के आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेंगे। यह नीति हम लोग नहीं चलने देंगे। आने वाला शीतकालीन अधिवेशन में विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा और जब तक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मनोज यादव, राजीव रंजन तिवारी, ललन बैठा, उपेंद्र यादव, जयराम यादव, शैलेश सिंह, कासिफ अंसारी आदि उपस्थित थे।