परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के उजांय में शुक्रवार की रात चोरों ने छत के सहारे एक घर में प्रवेश कर करीब 20 लाख के आभूषण, डेढ़ लाख नकद समेत करीब 22 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गृह मालिक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि उजांय निवासी अभिषेक कुमार सिंह के परिवार के सदस्य शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद छत पर सो गए थे तथा कुछ घर के कमरे में सोए थे। तभी चोर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गए। जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे चोरों ने उसमें बाहर से कुंडी लगा बाहर से बंद कर दिया तथा बारी-बारी से अन्य कमरे की तलाशी लेकर अलमीरा एवं बक्सा तोड़कर उसमें रखे रुपये एवं आभूषण की चोरी कर ली और मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गए।
जब सुबह स्वजनों की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद देख शोर मचाने लगे। स्वजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बाहर से दरवाजा खोले तो घर में सामान बिखरा हुआ पाया। जब स्वजन सभी कमरे की तलाशी लिए तो पता चला कि चोर आभूषण, नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर लिए हैं। गृहस्वामी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद एवं तथा करीब 20 लाख के आभूषण एवं कुछ आवश्यक कागजात समेत करीब 22 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। उन्होंने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में दहशत व भय का माहौल है।