परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के सिकटिया पंचायत भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागाुकता शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया नसीमा खातून की अध्यक्षता में आयोजित जागरुकता शिविर में एडीआर सिस्टम यानी वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्र के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्राधिकृत पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह ने लोगों के बीच एडीआर सिस्टम के बारे में विस्तार रूप से बताया। उन्होंने लोक अदालत की उपयोगिता व महत्व के बारे में जानकारी दी। लोक अदालत द्वारा गरीब, शोषित, पीड़ित, दलितों को लोक अदालत की ओर से प्रदत्त सुविधा एवं उनके संवैधानिक अधिकार पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला।
शिविर में पैनल अधिवक्ता ने बताया कि एडीआर सिस्टम में मध्यस्थता द्वारा किसी भी विवाद का निवारण होता है। शिविर में मध्यस्थता क्या है, मध्यस्थता में क्या होता है, मध्यस्थ अधिकारी की भूमिका एवं कार्य, मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर समाजसेवी मोहताब आलम उर्फ वीरन, एसआइ ज्ञान प्रकाश, ग्रामीण आवास सहायक धनंजय कुमार श्रीवास्तव, विकास मित्र नागेंद्र कुमार राम, कार्यपालक सहायक प्रमोद कुमार, सरपंच कलावती देवी, निर्भय कुमार, पीएलवीकृष्ण कुमार व प्रमोद कुमार माली आदि उपस्थित थे।