परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बैजू बरहोगा निवासी रघुनाथ महतो की मौत रविवार की रात पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक का माहौल है। बताया जाता है कि बैजू बरहोगा निवासी रघुनाथ महतो 23 जून को खोरीपाकड़ से अपनी साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी बाइक से धक्का लगने से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्वजन उनका इलाज पीएमसीएच में करा रहे थे जहां रविवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से गांव में शोक का माहौल है। शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संदेश महतो, पूर्व उप डाकपाल प्रभुनाथ सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक मुल्क मालिक सिंह आदि ने शोक व्यक्त की है।

















