परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ शर्मा टोला में मंगलवार को हाई टेंशन का विद्युत तार टूटकर गिरने से संजय शर्मा के भुसौल में आग लग गई। इस दौरान पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जर्जर तार बदलने की मांग कर रहे थे।बताया जाता है कि ग्रामीण अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी संजय शर्मा के भुसौल पर हाई टेंशन का तार टूटकर गिर गया। इससे भुसौली में आग लग गई। यह देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को आपूर्ति बंध कराया तथा आग बुझाने में सफल हुए। संजय शर्मा ने बताया कि इस अगलगी में भुसौल में रखे भुसा एवं अनाज समेत करीब पांच हजार से अधिक की संपत्ति को नुकसान हुआ है।
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि मनु शर्मा के नेतृत्व में एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विद्युत विभाग जिला कार्यपालक अभियंता को देकर जर्जर तार की बदलने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा तार नहीं बदला गया। इस जर्जर विद्युत तार के सहारे दलित बस्ती, शर्मा टोला, नवलपुर आदि जगहों पर विद्युत आपूर्ति की जाती है, जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद विभाग इस कार्य को लेकर उदासीन है। प्रदर्शन करने वालों में अवधेश शर्मा, मनु शर्मा, बुलेट अली, दिनेश शर्मा, मनोरंजन शर्मा, वार्ड सदस्य विनोद राम, जनार्दन शर्मा, आदि शामिल थे।