परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत उपचुनाव में एकमात्र वार्ड संख्या पांच से जीत दर्ज करने वाली वार्ड पार्षद रीना देवी को मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन एवं निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने शपथ दिलाई। बताते चलें कि बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या पांच में चुनाव प्रक्रिया के समय एक महिला प्रत्याशी की मौत हो गई थी। इससे इस वार्ड चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
चुनाव स्थगन के छह माह बाद नौ जून को इस वार्ड के लिए चुनाव हुआ। इसमें रीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तजबुन खातून को 103 मतों से हराकर बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के पार्षद निर्वाचित हुई है। शपथ लेने के बाद रीना देवी ने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करूंगी और अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग से सरकार से मिलने वाली योजनाओं को क्षेत्र में धरातल पर उतारने का काम करूंगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश कुमार, विकाश कुमार, नागेंद्र मांझी समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे।