गुठनी: जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जल जमाव, लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी नगर पंचायत बने भले ही एक वर्ष से अधिक हो गया, लेकिन नगर की सूरत में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। चुनाव के बाद योजनाएं तो बहुत बनाई गईं लेकिन अभी सिर्फ गिने चुने दो चार कार्य ही शुरू हुए हैं। गुठनी की ज्वलंत समस्या जलनिकासी है, इसके बावजूद भी जलनिकासी पर बहुत कार्य नहीं हुआ है। पटेल चौक से पुराना थाना होते हुए नदी किनारे तक जाने वाली सड़क पर आज भी हल्की वर्षा पर करीब तीन फीट जल जमा हो गया है। पुराने थाने के पास तो लगातार कई वर्षों से जल जमाव हो रहा है। साथ ही पारस पांडेय के दरवाजे पर हमेशा जल जमाव लगा रहता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय विधायक सत्यदेव राम द्वारा पटेल चौक से नदी के किनारे तक नाला निर्माण कराया गया, लेकिन नाले की ऊंचाई सड़क से बहुत ऊपर होने तथा पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है। कहीं- कहीं तो नाले का पानी ही सड़क पर जमा हो जाता है। वहीं नंद किशोर चौधरी के दरवाजे के पास भी नाले के पानी से सड़कों पर जल जमाव सालों भर लगा रहता है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी परवेज अख्तर ने बताया कि धीरे-धीरे सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे। वहीं चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बरसात बाद ही नाले का कार्य शुरू किया जाएगा। अभी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।