परवेज अख्तर/सिवान: जिला कांग्रेस कार्यलय पर शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि आज देश में गरीब जनता को रोटी का इंतजाम करना ही मुश्किल हो गया है। जिस टमाटर का चोखा बना कर गरीब जनता खाती थी वह 140 किलो मिल रहा है। वहीं हरी सब्जियों की कीमत 50 से सौ के बीच है जबकि हरी मिर्च 120 किलो है। कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान पर है। मोदी ने कहा था कि डालर और रुपया बराबर करेंगे जबकि उल्टा यह हुआ कि डीजल और पेट्रोल का रेट बराबर हो गया।
उज्ज्वला योजना एक मजाक बनकर रह गई है। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डा. एहतेशाम ने कहा कि मोदी के अमेरिका दौरा क्रम में प्रिडेटर ड्रोन की कीमतों से चार गुने कीमत पर ड्रोन की खरीदारी की गई। ड्रोन की कीमत 220 करोड़ रुपए प्रति अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी बिक्री की गई जबकि भारत सरकार ने 880 करोड़ रुपए प्रति ड्रोन के हिसाब से 25000 करोड़ की डील की है। यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। प्रेस वार्ता में जमाल अहमद ,सुशील कुमार उपस्थित थे।